हास्यमेव जयते

Upper Bazar
Upper Bazar, Ranchi View Complete Address
Call Chat Rate Now Add Photos
Event Management

Photo Gallery

हास्यमेव जयते
हास्यमेव जयते
हास्यमेव जयते
हास्यमेव जयते
हास्यमेव जयते
Photographers & Photo Studios
ViewAll Photos

Services by हास्यमेव जयते

  • हास्यमेव जयते
    हास्यमेव जयते

About Us - हास्यमेव जयते

हास्यमेव जयते के बैनर तले 27 फरवरी को रांची में हास्य कवि सम्मेलन का
आयोजन होगा. यह सम्मेलन बकरी बाजार में रात के नौ बजे से शुरू होगा. यह
जानकारी शनिवार को राज्य खादी बोर्ड के अध्यक्ष अौर आयोजन से जुड़े संजय सेठ ने
दी. उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर हास्य व्यंग्य की कविताअों का पाठ किया जाता
है. हास्यमेव जयते के तत्वावधान में कविता पाठ का यह तीसरा साल है.
इसमें देशभर के नामी कवि अपनी कविताअों का पाठ करेंगे.

जो कवि इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे, उनमें मुंबई से सरदार प्रताप फौजदार, उत्तर
प्रदेश से आशीष अनल, लखनऊ से सर्वेश अस्थाना, आगरा से ममता जोधा, धार से
ज्ञानी बैरागी अौर उदयपुर से राव अजातशत्रु शामिल हैं. इसके अलावा स्थानीय कवि भी
अपनी रचनाअों का पाठ करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम का उद्घाटन
करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति बनायी गयी है. इनमें पंकज
पोद्दार, अरुण शर्मा, राम बांगर, दीपक मारू, मुकेश काबरा, जवाहर तनेजा, अरुण
श्रीवास्तव, संजय जायसवाल शामिल हैं. कार्यक्रम का प्रायोजक प्रेमसंस ग्रुप है.

रात भर चलेगा कार्यक्रम सुरक्षा पर विशेष ध्यान
संजय सेठ ने कहा कि यह कार्यक्रम रात में नौ बजे से शुरू होगा अौर सुबह तीन बजे तक
चलेगा. इसके अलावा वृंदावन से आये कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश करेंगे.
फूलों की होली खेली जायेगी. इस दौरान सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी, ताकि
महिलाएं भी इस कार्यक्रम का आनंद ले सकें. श्री सेठ ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से
अपनी संस्कृति को प्रोत्साहन मिलता है अौर सामाजिक समरसता भी कायम होती है.

Reviews of हास्यमेव जयते by Verified Users

5

Avg. Rating based on

1 Ratings
Start your Review

User Reviews

Sort by:
  • A

    Arup kumar singh

    6 years ago

Similar Photographers & Photo Studios in Ranchi

हास्यमेव जयते
Call Chat
Get more information from हास्यमेव जयते

100

Quick Information

Upper Bazar Bakri Bazaar Area: Upper Bazar City: Ranchi
View on Map
Give your Rating & Review for हास्यमेव जयते

500

(Add JPG/JPEG, PNG Photos Only - Max. 10 MB each)
    Free Listing